जैसे की आप सभी जानते कि गाँव में रहने वाले लोगो का जीवन प्रकति के मध्य रहकर बहुत खुशहाल होता है लेकिन जब घर चलाने की बात आती है तो परिवार में से किसी ना किसी व्यक्ति को कमाई के लिए शहर की तरफ जाना ही पड़ता है पैसे कमाने के लिए शहर में गाँव से ज्यादा अवसर उपलब्ध होते है लेकिन शहर में जाकर काम करने से उनको रोजगार तो मिल जाता है लेकिन रहने का किराया, खाने पिने का खर्च मिलाकर पैसो की बचत नही हो पाती है पर दूसरी तरफ तरफ कुछ ऐसे लोग है जो गाँव में ही रहकर परम्परागत खेती को छोड़कर आधुनिक तकनीको का प्रयोग करके महीने के लाखो रुपय कमा रहे हम आपको कुछ इन्ही तरीको के बारे में बताएंगे ।
Polyhouse के द्वारा सब्जियों व फूलो की खेती
पहले, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पारंपरिक रूप से अपनी भूमि पर अनाज और सब्जियों की खेती करते थे, लेकिन साधारण प्रकार से फसल की बिजाई करने से पैसो की बचत नहीं हो पाती थी व पूंजी का निवेश ज्यादा होता था इसलिए लोगो ने पुरानी खेती के प्रकार को छोड़कर सब्जियों व फूलो की खेती आधुनिक पोलीहॉउस तकनीक के द्वारा करनी शुरू की जिससे किसानो को प्रति एकड़ आय में दस गुना तक का फायदा हुआ व गांव के लोग इस तकनीक से आर्थिक रूप से भी सम्पन हुए ।
इस तकनीक का प्रयोग करके सब्जियो को समय से पहले उनके अनुकूल वातावरण देकर तैयार कर लिया जाता है जिससे किसानों को मंडी में अपनी सब्जी की फसल की अच्छी कीमत मिल सके पाली हाउस में फसल को उगाने से सब्जियो व फूलो पर ज्यादा सर्दी व बहुत ज्यादा गर्मी का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता इसमें किसान अपने हिसाब से फसल के तापमान को ऊपर या नीचे कर सकता है व अपनी फसल की पैदावार को बढ़ा सकते है इस प्रकार कुछ युवा किसान पोली हाउस तकनीक का उपयोग करके महीने के लाखो रूपए कमा रहे है